IPL 2019: मैच जीतने के बाद लामिछाने ने कहा- मुझे खुद को करना होगा साबित

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली: नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने को आईपीएल में कम ही मौके मिले हैं लेकिन उसने इसे चुनौती की तरह लेते हुए कहा कि वह हर मौके पर खुद को साबित करने के लिए उतरते हैं। लामिछाने ने शनिवार को एक ओवर में क्रिस गेल और सैम कुरेन के विकेट लेकर किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। 

PunjabKesari
अठारह बरस के लामिछाने ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं हमेशा से अपना काम करना चाहता था। मुझे जब भी मौका मिले, मैं खुद को साबित करना चाहता हूं।' उसने कहा, ‘कई बार निराशा होती है कि अंतिम 11 में जगह नहीं मिली लेकिन आखिर में सभी तो नहीं खेल सकते। टीम प्रबंधन की अपनी रणनीति है और उनकी क्रिकेट की समझ हमसे कहीं ज्यादा है। वे हालात के अनुसार अंतिम एकादश उतारते हैं।'

फिरोजशाह कोटला की पिच को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस स्पिनर ने कहा कि बाकी दो मैचों में भी वह ऐसी ही पिच देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘पिच अच्छी थी । शुरूआत में थोड़ा टर्न ले रही थी लेकिन गेंद बल्ले पर आ रही थी। ओस के कारण भी गेंदबाजों को गेंद पर पकड़ बनाने में दिक्कत हुई।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News