किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 07:56 PM (IST)

मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले गए आईपीएल-12 के 9वें मैच को पंजाब ने 8 विकेट से जीत लिया है। मैच के दौरान लोकेश राहुल की पारी धीमी रही लेकिन वह टीम को जीताने के लिए अहम प्लेयर भी साबित हुए। इससे पहले टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मुंबई ने क्विंटन डी कॉक (60) के अर्धशतक की बदौलत  20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 177 रनों के इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

PunjabKesari

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी

लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्रीज पर ओप्पनिंग जोड़ी के रूप क्रिस गेल और लोकेश राहुल को उतारा गया। यह जोड़ी सात ओवर तक चली और पंजाब के 53 रन बने। लेकिन आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल आउट (40 रन) हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट हो गए। इस दौरान क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे। दूसरा विकेट 14 ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल (43) का गिरा। वह क्रुणाल पंड्या की गेंद पर उन्ही के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। लोकेश राहुल और डेविड मिलर क्रमशः 71 और 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।

PunjabKesari

मुंबई के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या एक मात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने दो विकेट लिए। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा 43 रन भी पड़े लेकिन उनके अलावा कोई अन्य प्लेयर विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ।

PunjabKesari

मुंबई इंडियन्स की पारी

तेज गेंदबाज हार्डस विलोजेन ने मुंबई को रोहित शर्मा (32 रन) के रूप में पहला झटका दिया। उन्होंने 6वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट किया। अगले ओवर में (7वें ओवर की दूसरी गेंद) सूर्यकुमार यादव (11 रन) भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, इस दौरान अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बाद 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक (60 रन) पवेलियन लौटे। वह मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 

चौथा विकेट युवराज सिंह का गिरा। वह 18 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की 15वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी के हाथों कैच आउट हुए। 18वें ओवर की पहली गेंद पर किरोन पोलार्ड (7 रन) पवेलियन लौट गए। एंड्रयू टाई की गेंद पर वह मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए। छठा विकेट क्रुणाल पांड्या का गिरा वह 19वें ओवर की तीसरी गेंद (हार्डस विलोजेन) पर मुरुगन अश्विन के हाथों कैच आउट हुए। सातवां विकेट हार्दिक पांड्या का गिरा। वह 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। वह शमी की गेंद पर मनदीप सिंह के हाथों आउट हुए। मिशेल मैकक्लेनाघन और मयंक मारकंडे क्रमशः 2-0 रन बनाकर नाॅट आउट रहे।

PunjabKesari

पंजाब के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट मुरुगन अश्विन (2) ने लिए। इसके अलावा एंड्रयू टाई, हार्डस विलोजेन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।

इस मुकाबले में पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती की जगह मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया है। वहीं, मुंबई की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Playing XI 

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हार्डस विलोजेन, रविचंद्रन अश्विन (c), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डीकॉक (डब्ल्यू), रोहित शर्मा (सी), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, मिशेल मैक्लेघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News