IPL 2021 Eliminator, RCB v KKR : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 12:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बाच आईपीए 2021 का एलिमिनेटर मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम का आईपीएल 2021 में सफर समाप्त हो जाएगा जबकि जीतने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 28
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 13 जीते 
कोलकाता नाइट राइडर्स - 15 जीते 

पिच रिपोर्ट 

शारजाह की पिच गेंदबाजों के लिए काफी सहायक होगी और स्कोर करना मुश्किल होगा लेकिन आरसीबी और केकेआर दोनों ने साबित किया है कि यह एक ऐसा ट्रैक है जहां 160 बनाया जा सकता है और लक्ष्य का बचाव किया जा सकता है।

पिछले पांच मैच 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 38 रन से जीता
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 82 रन से जीता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट से जीता

ये भी जानें 

आरसीबी का आईपीएल नॉकआउट/प्लेऑफ में केकेआर से खेलने का यह पहला मौका होगा। 
नरेन ने 9 प्लेऑफ मैच खेले हैं और टूर्नामेंट के अंत में संघर्ष किया है। उन्होंने सिर्फ चार विकेट लिए हैं और बल्ले से उनका औसत 8.60 का रहा है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल। 

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News