IPL 2022 : हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, मैं यहां किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं आया

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आगामी आईपीएल 2022 सीज़न में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे। भारतीय टीम से बाहर चल रहे पांड्या ने कहा है कि वे कुछ साबित करने के लिए टूर्नामेंट में नहीं हैं। हमारा पूरा ध्यान टीम पर है जहां खिलाड़ियों के साथ ऐसा माहौल बना सके जहाँ खिलाड़ी एक दूसरे के साथ अच्छे से घुल-मिल सके।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि  मैं बस अपने परिवार के साथ समय बिता रहा था, हमेशा की तरह कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं अच्छी तैयारी करूं। मैं टीम से काफी खुश हूं और यह एक नई टीम है। ईमानदारी से कहूं तो हम यहां किसी को कुछ भी साबित करने के लिए नहीं आएं हैं। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए आएं हैं। हम यहां यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता में विकसित होने के लिए वातावरण सही है।

हार्दिक पांड्या पहली बार साल 2015 में आईपीएल में खेले थे। मुंबई इंडियंस की टीम ने पांड्या को खरीदा था हालांकि मेगा ऑक्शन में मुंबई ने पांड्या को रिटेन नहीं किया। गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या को ड्राफ्ट के जरिए में अपनी टीम में शामिल किया और टीम का कप्तान भी बनाया।
 
गुजरात टाइटंस की टीम अपना पहला मैच 28 मार्च को वानखेडे़ के मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही टीमें पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी हैं। लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News