IPL 2023: " पैर ठीक है, पूरी तरह फिट होने में लगेंगे महीने", टूर्नामेंट से पहले मैक्सवेल ने दिया अपडेट

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 06:47 PM (IST)

बेंगलुरु: ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि उनके बाएं पैर की चोट ठीक हो गई है, लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होने में कई महीने का समय लगेगा। गौरतलब है कि नवंबर 2022 में एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में मैक्सवेल का पैर फ्रैक्चर हो गया था। सर्जरी के बाद मैक्सवेल लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। 

भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिए मैक्सवेल को टीम में शामिल किया गया था, हालांकि वह एक बार भी एकादश में जगह नहीं बना सके। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मैक्सवेल ने कहा, 'मेरा पैर अब ठीक है। पूरी तरह फिट होने में कई महीने लग सकते हैं। उम्मीद है कि यह (पैर) पूरा टूर्नामेंट खेल लेने के बाद भी सही सलामत रहेगा।' 

PunjabKesari

कोविड प्रतिबंधों के कारण आईपीएल दो साल के अंतराल के बाद पारंपरिक रूप से खेला जायेगा जहां एक टीम अपने आधे मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलेगी। मैक्सवेल ने कहा कि वह बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैक्सवेल ने कहा, 'आखिरकार दो साल बाद (बायो-बबल के अंदर खेल से) वापसी हो रही है। यह काफी रोमांचक है और मैं अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने के लिये काफी उत्साहित हूं।'

गौरतलब है कि आरसीबी के साथ मैक्सवेल का पिछला सीजन शानदार रहा था। उन्होंने 2022 में फ्रेंचाइजी के लिये 13 मैचों में 301 रन बनाए और छह विकेट भी लिए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News