IPL 2023 : मार्कराम ने शतकीय पारी के बाद ब्रुक की प्रशंसा की, कहा- हर कोई उनकी प्रतिभा से वाकिफ है

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 10:35 AM (IST)

कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में जीत दर्ज करने के लिए गेंदबाजों की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि हर कोई इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक की प्रतिभा से वाकिफ है जिन्होंने 2023 चरण का पहला शतक जड़ा। ब्रुक के नाबाद 100 और मार्कराम के 50 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया। ब्रुक ने 55 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के जड़े। 

मार्कराम ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजों को सलाम,जिन्होंने शानदार जज्बा दिखाया। उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था।’ कप्तान नीतिश राणा की 75 रन और पिछले मैच में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की नाबाद 58 रन (31 गेंद, चार चौके, चार छक्के) की पारी के बावजूद केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी और 23 रन से हार गई। 

मार्कराम ने कहा, ‘उनके घरेलू मैदान में उन्हें हराना अच्छा रहा। हमने अच्छी शुरुआत की और हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है। ब्रुक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वह पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाता है।’ उन्होंने कहा, ‘भुवी भरोसेमंद खिलाड़ी है, गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल विकेट था। हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करना है। बतौर टीम सुधार करना अच्छा है। उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News