IPL 2023: टूर्नामेंट की पहली विकेट, शमी की आग उगलती गेंद के आगे चित हुए कॉनवे (VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 08:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइट्ंस आमने सामने हुईं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के अनुभवी गेंदबाजी मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला। उन्होंने पारी के तीसरे ही ओवर में चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को प्वेलियन का राह दिखाया।
शमी की आग उगलती गेंद के आगे चोरों खाने चित हुए कॉनवे
तीसरे ओवर की पहली गेंद में मोहम्मद शमी एक रन दिया। इसी के साथ डेवॉन कॉनवे उनके सामने स्ट्राइक पर आ गए। ओवर की दूसरी गेंद शमी ने थोड़ी आगे रखी और गेंद एंगल के साथ अंदर की तरफ आई। कॉनवे ने गेंद पर बड़ी हिट मारने की कोशिश की, लेकिन वह शमी की रफ्तार के आगे चारों खाने चित हो गए। इस विकेट के साथ मोहम्मद शमी ने आईपीएल इतिहास में बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। शमी के अब आईपीएल में 94 मैचों में 100 विकेट पूरे हो चुके हैं।
What a wicket #IPL2023 #GTvsCSK pic.twitter.com/3CFinzduS6
— Adarsh Singh (@Adarshsingh_33) March 31, 2023
गौरतलब है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइट्ंस के बीच अभी तक मात्र 2 ही मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों गुजरात ने जीते हैं। गुजरात ने एक मैच में 3, जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

Recommended News

अमेरिका ने खोली चीन की पोल, ताइवान स्ट्रेट में घुसे विध्वंसक चीनी पोत का वीडियो किया जारी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Etawah Crime News: यूपी पुलिस ने कंटेनर सहित पकड़ी 3 करोड़ की शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार

कार से अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी काबू