IPL 2023, GT vs MI : तेवतिया 58 की औसत से बना रहे रन, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 09:23 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात और मुंबई दोनों ने 6-6 मैच खेले हैं। लेकिन जहां गुजरात 4 जीत के साथ 8 अंकों सहित चौथे स्थान पर है। वहीं मुंबई तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं। आइए मैच से पहले कुछ बातों पर नजर डाल लेते हैं- 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया है जिसमें मुंबई ने जीत दर्ज की है। 

पिच रिपोर्ट 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच फिर से बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती है। यह टी20 मैचों के लिए एक उच्च स्कोरिंग स्थल रहा है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चुन सकता है क्योंकि बाद में ओस होगी। 

मौसम 

अहमदाबाद में 25 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 

ये भी जानें 

आईपीएल 2020 के बाद से राहुल तेवतिया का औसत 58.50 है और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 195 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 
ईशान किशन और तिलक वर्मा दोनों ने 2020 सीजन की शुरुआत के बाद से लेग स्पिन के खिलाफ लगभग 150 रन बनाए हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News