IPL 2023 : पहली बार टूर्नामेंट में नजर आएंगे जो रूट, बोले - गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करूंगा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 06:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पहली बार आईपीएल में खेलने से पूर्व राजस्थान रॉयल्स के इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने कहा है कि वह 31 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे और गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। 

रूट ने टीम की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं प्रयास करूंगा कि अधिक से अधिक खुद को जाहिर कर पाऊं और गेंदबाजों के खिलाफ कुछ नया करने का प्रयास करूंगा। मुझे यकीन है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।'' इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने यहां अभ्यास सत्र से पहले अपनी नई टीम के बारे में बात की। 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सभी लोग चीजों को लेकर ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं जैसे यह सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन से कुछ अधिक है। उन्होंने कहा कि वे नीलामी में मुझे अपने साथ जोड़कर काफी खुश हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News