KKR के साथ जुड़ा विंडीज का विस्फोटक खिलाड़ी, खेल चुका 224 T20 मैच

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 01:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे सत्र के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह विंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी जॉनसन चार्ल्स को अपनी टीम में शामिल किया है। लिटन दास पिछले सप्ताह पारिवारिक कारणों से बांग्लादेश लौट गए थे। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को केकेआर ने पिछले साल उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था। केकेआर ने उन्हें केवल एक मैच में प्लेइंग इलेवन में रखा और उसके बाद बाहर कर दिया था। 

PunjabKesari

जॉनसन चार्ल्स वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 971 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 224 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 5600 से अधिक रन दर्ज हैं। वह 50 लाख रुपए के आधार मूल्य में केकेआर से जुड़ेंगे। आईपीएल 2023 में केकेआर कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाई है। इस समय प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता 8वें नंबर पर हैं। केकेआर का अगला मुकाबला 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। केकेआर के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। 

हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की संभावित XI-
जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (WK), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (C), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News