IPL 2023, LSG vs GT : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 देखें, ऐसा हो सकता है मौसम

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 10:20 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 30वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। लखनऊ 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं गुजरात भी पीछे नहीं है और 5 मैचों में से 3 जीत के साथ 6 अंक सहित चौथे स्थान पर है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 2 
लखनऊ - 0 
गुजरात - 2 जीते 

पिच रिपोर्ट 

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने इस सीजन में अब तक गेंदबाजों का साथ दिया है। इस स्थान पर पिछले पांच टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 126 रन रहा है। यह एक करीबी मुकाबला होने की संभावना है। 

मौसम 

लखनऊ में 22 अप्रैल को मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति लगभग 8-15 किमी/घंटा होगी। तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

ये भी जानें 

जीटी के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में एलएसजी को 14 ओवर के अंदर 82 रन पर आउट कर दिया गया था। 
केएल राहुल बनाम मोहम्मद शमी आईपीएल में: 18 गेंदें, 13 रन, 2 आउट 
आवेश खान ने शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के खिलाफ सफलता का आनंद लिया, दोनों के विकेट्स हासिल किए और बल्लेबाज दो बार आउट हुए। 

संभावित प्लेइंग 11 

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युधवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई 

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर/अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा/नूर अहमद (इम्पैक्ट प्लेयर) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News