IPL 2023 : सर जडेजा बने मसीहा, बाल-बाल बचे अंपायर, गूंज उठा पूरा स्टेडियम (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 09:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने उस समय सुर्खियां बटोर लीं, जब उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए मैदानी अंपायर की जान बचाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गेंदबाजों ने निराश नहीं किया और मुंबई इंडियंस को प्रेशर में ला दिया। जडेजा ने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए। इसमें उनका एक ऐसा विकेट रहा, जिसने चारों तरफ से सुर्खियां बटोर लीं।
आंखें बंद कर लपका कैच, गूंज उठा स्टेडियम
दरअसल, हुआ ऐसा कि फील्डिंग के लिए जाने-जाने वाले सर जडेजा ने एक अद्भुत कैच पकड़ा। यह देखने को मिला 9वें ओवर में। ओवर की दूसरी गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे कैमरून ग्रीन। जडेजा ने सीधी गेंद डाली, जिसके ऊपर ग्रीन ने बिल्कुल सीधा शॉट खेला। गेंद बल्ले से लगने के बाद इतनी तेजी से निकली कि अंपायर सहम गए।
नीचे गिर पड़ा अंपायर
गेंद इतनी तेज रफ्तार से आई थी कि अंपायर अपना बचाव करने के लिए नीचे गिर गया। लेकिन उससे पहले दर्शकों को जडेजा द्वारा जबरदस्त कैच देखने को मिला। जडेजा भी खुद गेंद को देख नहीं पाए थे, लेकिन उन्होंने अपने सिर का बचाव करने के लिए दोनों हाथ बिना अंदाजा लगाए ऊपर किए। हुआ ऐसा कि गेंद उनके एक हाथ में जाकर फंस गई और बल्लेबाज को 11 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लाैटना पड़ा।
Sensational catch 🔥🔥@imjadeja grabs a RIPPER off his own bowling!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/rSxD0lf5zJ#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/HjnXep6tXF
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे।