IPL 2023 : मुंबई की जीत से हिला प्वाइंट्स टेबल, राजस्थान को पहुंचा नुकसान

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 01:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के नाबाद 103 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 218 रन बना दिए थे। वहीं गुजरात की टीम 191 रन ही बना सकी। मुंबई की इस जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल भी हिल चुका है। जहां मुंबई अब 12 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ चुकी है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को नुकसान पहुंचा है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से चौथे नंबर पर खिसक गई है। टॉप-4 टीमों पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई  और राजस्था सभी के 12-12 मैच हो चुके हैं। गुजरात 16 अंकों के साथ पहले, चेन्नई 15 अंक के साथ दूसरे और मुंबई 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ चुकी है। तो वहीं राजस्थान 12 मैचों में 12 अंक के साथ नंबर 4 पर बनी हुई है। इन सभी टीमों के अब सिर्फ 2-2 मैच बचे हैं।

PunjabKesari

57 मैचों तक ऐसी है अंक तालिका-

गुजरात - मैच 12, जीते 8, हारे 4, अंक 16, नेट रन रेट +0.761
चेन्नई - मैच 12, जीते 7, हारे 4, अंक 15, नेट रन रेट +0.493    
मुंबई - मैच 12, जीते 7, हारे 5, अंक 14, नेट रन रेट -0.117        
राजस्थान - मैच 12, जीते 6, हारे 6, अंक 12, नेट रन रेट +0.633    
लखनऊ - मैच 11, जीते 5, हारे 5, अंक 11, नेट रन रेट +0.294
आरसीबी - मैच 11, जीते 5, हारे 6, अंक 10, नेट रन रेट -0.345    
केकेआर - मैच 12, जीते 5, हारे 7, अंक 10, नेट रन रेट -0.357    
पंजाब - मैच 11, जीते 5, हारे 6, अंक 10, नेट रन रेट -0.441        
हैदराबाद - मैच 10, जीते 4, हारे 6, अंक 8, नेट रन रेट -0.472        
दिल्ली - मैच 11, जीते 4, हारे 7, अंक 8, नेट रन रेट -0.605        
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News