IPL 2023 : मुंबई की जीत से हिला प्वाइंट्स टेबल, राजस्थान को पहुंचा नुकसान
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 01:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के नाबाद 103 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 218 रन बना दिए थे। वहीं गुजरात की टीम 191 रन ही बना सकी। मुंबई की इस जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल भी हिल चुका है। जहां मुंबई अब 12 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ चुकी है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को नुकसान पहुंचा है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से चौथे नंबर पर खिसक गई है। टॉप-4 टीमों पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई और राजस्था सभी के 12-12 मैच हो चुके हैं। गुजरात 16 अंकों के साथ पहले, चेन्नई 15 अंक के साथ दूसरे और मुंबई 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ चुकी है। तो वहीं राजस्थान 12 मैचों में 12 अंक के साथ नंबर 4 पर बनी हुई है। इन सभी टीमों के अब सिर्फ 2-2 मैच बचे हैं।
57 मैचों तक ऐसी है अंक तालिका-
गुजरात - मैच 12, जीते 8, हारे 4, अंक 16, नेट रन रेट +0.761
चेन्नई - मैच 12, जीते 7, हारे 4, अंक 15, नेट रन रेट +0.493
मुंबई - मैच 12, जीते 7, हारे 5, अंक 14, नेट रन रेट -0.117
राजस्थान - मैच 12, जीते 6, हारे 6, अंक 12, नेट रन रेट +0.633
लखनऊ - मैच 11, जीते 5, हारे 5, अंक 11, नेट रन रेट +0.294
आरसीबी - मैच 11, जीते 5, हारे 6, अंक 10, नेट रन रेट -0.345
केकेआर - मैच 12, जीते 5, हारे 7, अंक 10, नेट रन रेट -0.357
पंजाब - मैच 11, जीते 5, हारे 6, अंक 10, नेट रन रेट -0.441
हैदराबाद - मैच 10, जीते 4, हारे 6, अंक 8, नेट रन रेट -0.472
दिल्ली - मैच 11, जीते 4, हारे 7, अंक 8, नेट रन रेट -0.605
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

CM योगी ने की ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान