IPL 2023 Retention : मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए सबसे महंगे खिलाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 05:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के टी20 विश्व कप अभियान के निराशाजनक अंत के बाद अब सभी की निगाहें आईपीएल के आगामी संस्करण पर हैं। आईपीएल टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है और कई टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है। रिटेंशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर डाल लेते हैं जो आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा बिके थे और उन्हें टीमों द्वारा रिलीज कर दिया है - 

  • सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज किए गए सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में पहला नाम केन विलियमसन का था। उन्हें 14 करोड़ रुपए में टीम द्वारा बनाए रखा गया था। हालांकि पांच जीत की ठोस शुरुआत के बावजूद लीग के पिछले संस्करण में आठवें स्थान पर रहने के बाद हैदराबाद ने कई ठोक निर्णय लिए और विलियमसन को रिलीज कर दिया। अब फ्रैंचाइजी को एक ऐसे खिलाड़ी की चलाश है जो इस भूमिका में अच्छी तरह से फिट हो सके। 
  • पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल से अलग होने का फैसला लिया। उन्होंने नीलामी से पहले खिलाड़ी को रिलीज किया जिसे विलियमसन के बराबर 14 करोड़ रुपए मिले थे। लेकिन वह प्रबंधन की उम्मीदों से खरे नहीं उतरे। पिछले सीजन में एक मजबूत टीम होने के बावजूद पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर रही। बैंगलोर के 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 13 पारियों में 16.33 की औसत से सिर्फ 196 रन बनाए। 
  • सनराइजर्स के एक और खिलाड़ी निकोलस पूरन को भी टीम से बाहर कर दिया गया। पूरन को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया जिससे वह 2023 की नीलामी से पहले रिलीज होने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पूरन नीलामी में खरीदे गए अब तक के सबसे महंगे वेस्टइंडीज खिलाड़ी बने थे, लेकिन वह नाकाम साबित हुए।
  • सबसे बड़े आश्चर्यचकित करने वाले फेसलों में से एक लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा जेसन होल्डर को टीम से बाहर करना भी था जिसे 8.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा गया था। 
  • रोमारियो शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 की मेगा-नीलामी में 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। एक तेज गेंदबाज की भूमिका के साथ ही वह नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले हार्ड-हिटर भी हैं। हालाँकि खिलाड़ी हैदराबाद की ओर से महत्वपूर्ण संपत्ति साबित नहीं हुआ, जिससे उसे टीम से बाहर कर दिया गया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News