IPL 2023 : रॉयल्स के खिलाफ एक भी विकेट ना मिलने पर बोले आदिल, यह बहुत अच्छी बल्लेबाजी पिच है

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 05:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। रॉयल्स की शानदार बल्लेबाजी के कारण हैदराबाद को 204 रन का लक्ष्य मिला और आदिल राशिद 4 ओवर में 33 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सके। पहली इनिंग (गेंदबाजी) के बाद आदिल ने कहा, यह बहुत अच्छी बल्लेबाजी पिच है और वे असाधारण रूप से खेले। 

आदिल ने कहा, '(सतह पर) कुछ पकड़, कुछ सीधी चल रही हैं। बहुत अच्छी बल्लेबाजी पिच और वे असाधारण रूप से खेले। उन्होंने हमारे गेंदबाजों को जमने नहीं दिया। गेंदबाजों ने उन्हें 203 तक सीमित करने के लिए असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया, अंतिम 6 ओवर शानदार थे।' 

उन्होंने कहा, 'पूरी टीम के सामने खेलना अविश्वसनीय लगता है, उम्मीद है कि और भी बहुत कुछ आएगा। पिच को देखने के बाद शायद यह टारगेट पार से 5-10 रन ज्यादा हो लेकिन हम इसे अपने बैटिंग लाइन-अप के साथ लेंगे। उम्मीद है कि मुझे बल्लेबाजी करने के लिए नहीं कहा जाएगा और अगर कुछ ही रन देर से आए तो मुझे दस्तक देनी होगी।' 

गौर हो कि राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। जोस बटलर 22 गेंदों पर 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी के साथ अपनी इनिंग स्माप्त की। जायसवाल ने भी 54 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 37 गेंदें खेली और 9 चौके लगाए। देवदत्त पडिक्कल मात्र 2 रन ही बना सके जबकि रियान पराग ने भी 7 रन की छोटी पारी ही खेली। लेकिन इस दौरान सैमसन टिके रहे और टीम की तरफ से तीसरा अर्धशतक संजू सैमसन ने लगाया और 55 रन की पारी खेलकर वापस लौटे। टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए और शिमरोन हेटमायर (22) और अश्विन (एक) नाबाद वापस लौटे। फजलहक फारूकी और नटराजन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News