IPL 2023: सनराइजर्स कप्तान मार्कराम ने बताया हार का कारण, लखनऊ के गेंदबाजों की तारीफ की

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 11:29 AM (IST)

लखनऊ : सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार में लुखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जो उनकी सीजन की दूसरी हार थी। लखनऊ से हार के बाद सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्कराम ने कहा कि हमने उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए। 

मार्कराम ने मैच के बाद कहा, 'पर्याप्त रन नहीं थे, 150-160 तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन बहुत सारे विकेट खो दिए और कोई गति नहीं मिली। हमें एहसास हुआ कि यह इतिहास के लिहाज से बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट नहीं होगा, लेकिन हम खुश थे कि हम लड़े। उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार शानदार गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रयास, हमने उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए, लेकिन उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। 

रविवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा। पंजाब वर्तमान में जिस फॉर्म में है सनराइजर्स के लिए आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल करना मुश्किल होगा। मार्करम ने कहा, 'एक बार फिर अलग परिस्थितियां, टीम वहां पहले ही खेल चुकी है। पंजाब किंग्स ऊंची उड़ान भर रही है, लेकिन रविवार को उसे चुटकी लेने का मौका है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News