IPL 2024 : धवन ने बताया हार का कारण, कहा- कोहली का कैच छोड़ने की कीमत चुकानी पड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 12:25 PM (IST)

बेंगलुरु : पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम 10-15 रन से पिछड़ गई, लेकिन जिस चीज ने उनके खिलाफ चीजें कीं, वह विराट कोहली का कैच था जिसने उनके खिलाफ माहौल बना दिया और अंततः वे रॉयल से हार गए। इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच में चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यहां चार विकेट से जीत दर्ज की। 

धवन ने महत्वपूर्ण 45 रन बनाए जबकि जितेश शर्मा (27) और शशांक सिंह (नाबाद 21) ने पंजाब किंग्स को 20 ओवरों में 176/6 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की 49 गेंदों में 77 रनों की पारी और दिनेश कार्तिक की 10 गेंदों में 28 रनों की तूफानी पारी की मदद से 19.2 ओवरों में 178/6 रन बनाए और एम. चिन्नास्वामी में चार विकेट से मैच जीत लिया। 

पंजाब किंग्स के कप्तान धवन अपने खिलाड़ियों के संघर्ष के तरीके से खुश थे लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें कोहली का कैच छोड़ने की कीमत चुकानी पड़ी। धवन ने कहा, 'अच्छा खेल, हमने इसे वापस ला दिया। सोचिए कि हम 10-15 कम थे। पहले छह ओवरों में इसका फायदा उठाना चाहिए था। हमें कोहली को बाहर करने की कीमत चुकानी पड़ी। हमने वहां लय खो दी, यह महत्वपूर्ण था। यह एक अच्छा विकेट लग रहा था लेकिन यह सच नहीं था। यह रुक रहा था, थोड़ा डबल-उछाल हो रहा था और टर्न हो रहा था। 70% यह अच्छा आ रहा था।' 

धवन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे वह खुश थे लेकिन उन्हें लगा कि वह पावर-प्ले में थोड़ा तेज खेल सकते थे। धवन ने कहा, 'मैं अपने रनों से खुश था लेकिन मुझे लगता है कि पहले छह ओवर में और तेज खेला जा सकता था। हमने दो विकेट खो दिए जिससे दबाव भी पड़ा। हमने सोचा कि वह स्कोर बराबर था।' 

पंजाब किंग्स के कप्तान को लगा कि वे थोड़ी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। उन्होंने कहा, 'मैच आखिरी ओवर तक चला, अंत में हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। हरप्रीत वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, वह भी छोटे मैदान पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ। वह दबाव में भी डूबा और सफलता हासिल की। उसका जश्न, कबड्डी की बात, पंजाब में बड़ी है। लोग थाई-फाइव से जुड़ते हैं और उसे ऐसा करते देखकर खुश होते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News