PAK vs SA : जोंटी रोड्स स्टाइल कैच, आगा सलमान का यह कैच तो देखिए
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_23_597638375catchpakvssa.jpg)
खेल डैस्क : पाकिस्तान के फील्डर आगा सलमान ने त्रिकोणीय टूर्नामेंट के चल रहे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) को आऊट करने के लिए जोंटी रोड्स स्टाइल कैच पकड़ा है। प्रोटियाज बल्लेबाज जो अपने लगातार दूसरे एकदिवसीय शतक के करीब जा रहे थे, को रोकने के लिए आगा ने अविश्वसनीय कैच पकड़ा। सलामी बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शतक जड़ा था। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ आऊट होने से पहले उन्होंने 83 रन बनाए।
उस पल की बात करें तो खुशदिल शाह की गेंद पर ब्रीट्जके ने कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की। उनका शॉट बेहद तेज था लेकिन आगा सलमान उस पर झपट पड़े। आगा हवा में उछले और एक आश्चर्यजनक कैच पकड़ लिया। विकेट के बाद खुशदिल अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और वहीं, ब्रीट्जके आऊट होने पर हैरान दिखे।
STUNNING WORK IN THE FIELD 👏@SalmanAliAgha1 pulls off a blinder to dismiss Breetzke#3Nations1Trophy | #PAKvSA pic.twitter.com/dJkKNyornp
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 12, 2025
फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए अहम इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 87 रन, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 84 गेंदों पर 83 रन और टेम्बा बावुमा ने 96 गेंदों पर 82 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 66 रन देकर 2, नसीम शाह और खुशदिल ने 1-1 विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, काइल वेरेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद