SRH vs GT : बारिश ने धोए दिल्ली-लखनऊ के अरमान, सनराइजर्स हैदराबाद पहुंची प्लेऑफ में
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 10:23 PM (IST)
खेल डैस्क : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बारिश के कारण सीजन का दूसरा मुकाबला धुल गया। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के मुकाबले पर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की बराबर नजर थी। अगर हैदराबाद यह मुकाबला हारती तो इन दोनों टीमों को फायदा होने की कुछ उम्मीद थी लेकिन हैदराबाद में बरसी बारिश ने इन दोनों टीमों के अरमानों पर पानी फेर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब हैदराबाद में बारिश के कारण कोई खेल रद्द किया गया हो। बहरहाल, गुजरात बनाम हैदराबाद मुकाबले में टॉस भी नहीं हो पाई थी। दोपहर को आंधी के साथ बरसात आई थी जिसके चलते मैदान गीला हो गया। मैदानकर्मियों ने खूब मेहनत की लेकिन बार बार बारिश आने के कारण मैच खेलने की स्थिति बन नहीं पाई। आखिर रात 10 बजे अंपायरों ने मुआयना करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है।
बारिश ने क्या डाला फर्क, जानें
- दिल्ली, लखनऊ जैसी टीमों के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद का हारना जरूरी था लेकिन मैच न होने से हैदराबाद को एक प्वाइंट मिल गया। इससे वह 13 मैचों में 7 जीत के साथ 15 प्वाइंट हासिल कर चुके हैं। दिल्ली के अभी 14 अंक है।
- लखनऊ अगर अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से जीत लेती है तो वह 14 अंक तो जरूर ले लेगी लेकिन नेट रन रेट बढ़िया करने के लिए उन्हें मुंबई पर बड़ी जीत करनी थी। लेकिन बारिश ने इन टीमों के अरमान धो दिए। इस मैच से पहले ही गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी।
- गुजरात आखिरी मुकाबला जीतकर शान से विदाई लेना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। गुजरात के अब 14 मैचों में 12 प्वाइंट है। उनका एक पहले मुकाबला भी बारिश के कारण धुल चुका है।
इन प्लेयरों ने पार लगाई हैदराबाद की नैय्या
हैदराबाद ने भले ही अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं लेकिन उनके कुछ प्लेयर उन्हें प्लेऑफ की राह दिखाने के लिए अच्छा काम कर चुके हैं। इस सीजन में हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ट्रेविस हेड ने 11 मैचों में 53 की औसत से 533 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 201 रही है। उनके बल्ले से 61 चौके और 31 छक्के निकले हैं।
अभिषेक शर्मा ने 11 मैचों में 36 की औसत से 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 169 रही है। उनके बल्ले से 30 चौके और 35 छक्के निकले हैं।
हेनरिक क्लासेन ने 12 मैचों में 42 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 186 रही है। उनके बल्ले से 12 चौके और 31 छक्के निकले हैं।
टी नटराजन ने 10 मैचों में 24 की औसत से 15 विकेट ली हैं। इसी तरह कप्तान पैट कमिंस भी 12 मैचों में 31 की औसत के साथ 14 विकेट निकालने में सफल रहे हैं।
मुकाबले में इन प्लेयरों पर रहनी थी नजरें
ट्रैविस हेड : 10 मैच • 471 रन • 52.33 औसत • 196.25 एसआर
अभिषेक शर्मा : 10 मैच • 306 रन • 34 औसत • 200 एसआर
साई सुदर्शन : 10 मैच • 445 रन • 49.44 औसत • 146.86 एसआर
शुभमन गिल : 10 एम • 387 रन • 43 औसत • 147.7 एसआर
टी नटराजन : 9 मैच • 12 विकेट • 9.51 ईकोनमी • 17.66 एसआर
भुवनेश्वर कुमार : 10 मैच • 11 विकट्स • 8.3 ईकोनमी • 20.18 एसआर
मोहित शर्मा : 9 मैच • 10 विकेट • 11.52 ईकोनमी • 18.6 एसआर
राशिद खान : 10 मैच • 8 विकेट • 8.27 ईकोनमी • 26.75 एसआर
हैड टू हैड
दोनों टीमों के बीच अब 5 मुकाबले हुए हैं। हैदराबाद ने एक तो गुजरात ने तीन जीते हैं जबकि एक आज वाला रद्द हो गया है। दोनों टीमें पहली बार हैदराबाद में एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार थी लेकिन बारिश के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
ऐसा हो सकती थी मुकाबले की संभावित प्लेइंग 11
हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत। (इंपेक्ट सब: टी नटराजन)
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी। (इंपेक्ट सब: संदीप वारियर)