IPL 2025 : युजी चहल का चला जादू, मिली प्रिटी जिंटा से जादू वाली झप्पी, टूटे कई रिकॉर्ड
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:03 PM (IST)

खेल डैस्क : युजी चहल ने आखिरकार 18 करोड़ की लगी कीमत का मूल्य मुल्लांपुर के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट लेकर मोड़ दिया। पंजाब की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पहले खेलते हुए महज 111 रन ही बना पाए थे। चहल के चार तो येन्सन के तीन विकेटों की मदद से पंजाब ने आईपीएल का सबसे छोटा टारगेट बचा लिया। मैच जब खत्म हुआ तो पंजाब टीम की सहमालकिन प्रिटी जिंटा बेहद खुश नजर आई। उन्होंने चहल को जादू की झप्पी दी और पंजाब टीम को जीत दिलाने के लिए उनका शुक्रिया अदा भी किया।
The moment where Yuzvendra Chahal turned the game 🪄#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/D2O5ImOSf4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
सबसे ज्यादा बार 4 या इससे ज्यादा विकेट लिए
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजी चहल ने अब आईपीएल में 8 बार किसी पारी में चार या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सुनील नरेन भी उनके साथ यह रिकॉर्ड बरबार कर रहे हैं। इस लिस्ट में श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का भी नाम है जिन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 7 बार यह कारनामा कर दिखाया। अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा छह बारतो अमित मिश्रा पांच बार ऐसा कर चुके हैं। यही नहीं, केकेआर के खिलाफ वह तीसरी बार चार या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
36 - सुनील नरेन बनाम पीबीकेएस
35 - उमेश यादव बनाम पीबीकेएस
33 - ड्वेन ब्रावो बनाम एमआई
33 - मोहित शर्मा बनाम एमआई
33 - युजवेंद्र चहल बनाम केकेआर*
32 - युजवेंद्र चहल बनाम पीबीकेएस
32 - भुवनेश्वर कुमार बनाम केकेआर
ऐसा रहा मैच
मुल्लांपुर के मैदान पर एक बार फिर से पंजाब किंग्स ने जलवा दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया। लो स्कोरिंग मैच के दौरान दर्शकों को कई रोमांचक क्षण देखने को मिले जब मैच का पाला हर ओवर के बाद पलटता नजर आ रहा था। ऐसे में समय में पंजाब के लिए युजी चहल काम आए जिन्होंने चार विकेट लिए। जिससे कोलकाता की टीम 95 रन पर ऑलआऊट हो गई और पंजाब को सीजन की चौथी जीत मिल गई। अगर यह मुकाबला कोलकाता 14 ओवर के अंदर जीत जाती तो उनके पास अंक तालिका में पहले स्थान पर आने का मौका था लेकिन पंजाब ने ऐसा नहीं होने दिया। इससे पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम महज 111 रन ही बना पाई थी। हर्षित ने 3 विकेट लिए थे। लेकिन गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल कर पंजाबी दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया।