IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के साथ 3 टीमें पहुंची प्लेऑफ में, पहली बार हुआ ऐसा

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:22 PM (IST)

खेल डैस्क : शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 10 विकेट से जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। गुजरात को मैच में साई सुदर्शन के शतक और शुभमन के 93 रन का फायदा मिला। गुजरात तो जीती। उनके साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी क्वालिफाई हो गई। अब प्लेऑफ में चौथी टीम के लिए लखनऊ, दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला होगा। बहरहाल, ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन में तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंची हों। 

 


इन्होंने संभव कर दिखाया
गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए गुजरात के टॉप तीन बल्लेबाजों का योगदान सबसे ज्यादा रहा। अगर आंकड़े देखें जाए तो साई शुभमन और शुभमन गिल दोनों सीजन में करीब 600 रन बना चुके हैं। इसके अलावा नंबर तीन पर आने वाले जोस बटलर भी 12 मैचों में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

 

IPL 2025, Gujarat Titans, IPL playoffs Race, IPL news, GT vs DC, Punjab kings, RCB, आईपीएल 2025, गुजरात टाइटन्स, आईपीएल प्लेऑफ रेस, आईपीएल समाचार, जीटी बनाम डीसी, पंजाब किंग्स, आरसीबी

 

सीजन में सिर्फ 3 मैच गंवाए
गुजरात टाइटंस ने सीजन में अब तक 12 मैच खेलकर सिर्फ तीन ही गंवाए हैं। उनकी शुरूआत खराब रही थी जब पंजाब ने 250 से ज्यादा रन बनाने के बाद उन्हें 11 रन से हार दी थी। इसके बाद गुजरात ने जीत की लय पकड़ी और लगातार चार मैच जीते। लखनऊ के खिलाफ सीजन का दूसरा मैच गंवाने के बाद उन्होंने दिल्ली और कोलकाता से मैच जीते। आखिर राजस्थान से हारने के बाद वह फिर से जीत की लय में है। हैदराबाद, मुंबई के बाद अब दिल्ली को हरा चुके हैं। अब उनके आगामी मुकाबले 22 मई को लखनऊ और 25 मई को चेन्नई के खिलाफ बचे हैं।

 


शुभमन गिल ने कराई बल्ले-बल्ले
गुजरात टाइंटस ने इसी के साथ 4 सालों में ही तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड भी बना दिया। गुजरात की शुरूआत साल 2022 में हुई जब हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम चैंपियन बनी। अगले साल भी गुजरात फाइनल में पहुंची लेकिन रनरअप होकर रह गई। 2024 में जब हार्दिक मुंबई में चले गए तो शुभमन के पास कप्तानी आ गई। टीम इस साल अच्छा नहीं कर पाई और 8वें स्थान पर रही। लेकिन 2025 में उन्होंने शुभमन की ही कप्तानी में अंक तालिका में टॉप करते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया है। गुजरात की जीत के साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News