IPL 2025 : गुजरात अंक तालिका में फिर टॉप पर, प्रसिद्ध कृष्णा ने नूर अहमद से छीनी पर्पल कैप
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : शनिवार को खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले गए दूसरे मैच में लखनऊ ने 2 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में टॉप 4 में फिर से जगह बना ली है।
गुजरात की दिल्ली पर जीत के साथ 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के बाद 10 अंक हैं और वह एक बार फिर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दिल्ली के 7 में से 5 जीत और 2 हार के साथ 10 अंक हासिल किए हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स दूसरे स्थान से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई है जिसने 7 में से 5 जीत के साथ 10 अंक हासिल किए हैं। लखनऊ के भी 10 अंक हैं लेकिन उसने 8 मैचों में 5 मैच जीते हैं जिस कारण चौथे स्थान पर है। राजस्थान 8 मैचों में मात्र 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर 8वें स्थान पर है।
ऑरेंज कैप
निकोल्स पूरन ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। उनके 8 इनिंग्स में 52.57 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 368 रन हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। पूरन के पिछले दो मैचों में प्रदर्शन खास नहीं रहा है जिस कारण अब उनकी पर्पल कैप खतरे में हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के उनके साथ साई सुदर्शन उन्हें टक्कर दे रहे हैं। साई ने 7 इनिंग्स में 365 रन बनाए हैं जिसमें 82 के सर्वश्रेष्ठ के साथ उनका औसत 52.14 है और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
पर्पल कैप
गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने नूर अहमद से पर्पल कैप छीन ली है। कृष्णा के 7 इनिंग्स में 7.44 की ईकोनॉमी के साथ 14 विकेट्स हैं और उनका बेस्ट 41/4 है और पर्पल कैप हासिल कर ली है। उन्होंने 201 रन दिए हैं। नूर 7.12 की इकोनॉमी के रेट से 7 मैचों में 171 रन देते हुए 18/4 के बेस्ट बॉलिंग के साथ 12 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। कुलदीप यादव के भी 7 इनिंग्स में 12 विकेट्स हैं लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 6.25 है जो नूर से बेहतर है और इस कारण वह दूसरे स्थान पर हैं।