IPL 2025 : पंजाब किंग्स प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची, नूर अहमद की पर्पल कैप खतरे में

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:13 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के 34वें मैच में जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब की इस जीत से गुजरात टाइटंस और आरसीबी को झटका लगा है और वह एक-एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। 

बारिश से बाधित मुकाबले में पंजाब ने को 5 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का कर दिया गया था। RCB पहले खेलते हुए एक समय 63 रन पर ही 9 विकेट गंवा चुकी थी। तभी टिम डेविड का बल्ला चला। डेविड ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए और स्कोर 95 तक पहुंचा दिया। जवाब में पंजाब के लिए प्रियांश 16, प्रभसिमरन 13 तो कप्तान श्रेयस जब 7  रन बनाकर आऊट हो गए तो नेहल वडेहरा ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए पंजाब किंग्स को पांच विकेट से जीत दिला दी। नेहल ने 19 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 33 तो स्टोइनिस ने 2 गेंदों पर 7 रन बनाए। 

इस जीत के साथ पंजाब के अब 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 अंक हैं लेकिन उसने 6 में से 5 मैच जीते हैं जिस कारण वह पहले स्थान पर है। गुजरात टाइटंस (6 मैचों में 4 जीत) और RCB (7 मैचों में 4 जीत) 8-8 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। 

ऑरेंज कैप 

निकोल्स पूरन ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। उनके 7 इनिंग्स में 59.90 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 357 रन हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

पर्पल कैप 

नूर अहमद की पर्पल कैप खतरे में हैं। नूर 7.12 की इकोनॉमी के रेट से 7 मैचों में 171 रन देते हुए 18/4 के बेस्ट बॉलिंग के साथ 12 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। लेकिन उन्हें RCB के जोश हेजलवुड से कड़ी टक्कर मिल रही है। जोश के भी 7 मैचों में 12 विकेट हैं लेकिन उनकी इकोनॉमी 8.17 की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News