IPL 2025 : केएल राहुल शतक से चूके, DC ने जीता चौथा मैच, RCB हारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:09 PM (IST)

खेल डैस्क : केएल राहुल एक बार फिर से दिल्ली कैपिटलस के लिए तारनहार बने। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब दिल्ली की टीम ने 30 रन पर तीन विकेट गंवा लिए थे तो केएल राहुल ने एक छोर संभाला और 53 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 93 रन बनाकर अपनी टीम को 18वें ओवर के अंदर जीत दिला दी। राहुल का ट्रिस्टन स्टब्स ने बाखूबी साथ दिया जिन्होंने 23 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इससे पहले आरसीबी ने पहले खेलते हुए तेजतर्रार शुरूआत की थी। उन्होंने चार ओवर के अंदर ही 60 रन बना दिए। लेकिन इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया। आरसीबी 20 ओवरों में 163 रन ही बना पाई। आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने 37-37 रन बनाए। यह दिल्ली की सीजन में चौथी जीत है।



रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 163/7 (20 ओवर) 

फिलिप सॉल्ट के साथ विराट कोहली ओपनिंग पर आए। सॉल्ट ने टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी। उन्होंने तीसरे ओवर में मिशेल स्टार्क की ओवर में 30 रन खींच लिए। वह चौथे ओवर में 17 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल एक रन बनाकर आऊट हो गए। रजत पाटीदार ने एक छोर संभाला तभी विराट कोहली विपराज का शिकार हो गए। उन्होंने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टन 4 तो जितेश शर्मा 3 रन बनाकर आऊट हो गए। इस दौरान पाटीदार ने क्रुणाल के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन तभी कुलदीप ने आकर पाटीदार (25) का विकेट निकाल लिया। क्रुणाल पांड्या ने 18 रन बनाए। वह भी विपराज का शिकार हुए। क्रुणाल पांड्या ने 18 रन बनाए। वह भी विपराज का शिकार हुए। टिम डेविड ने फिर एक छोर संभाला और 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर स्कोर 7 विकेट पर 163 तक पहुंचा दिया। 

 

 

 

यह भी पढ़ें:-  विराट कोहली ने IPL में पूरी की 1000 बाऊंड्रीज, सबसे ज्यादा छक्के इस टीम के खिलाफ

 

 

यह भी पढ़ें:-  गायकवाड़ के हटने से एक नहीं 3 प्लेयर होंगे एडजस्ट, CSK कोच फ्लेमिंग ने किया खुलासा

 

 

यह भी पढ़ें:-   RCB vs DC : चिन्नास्वामी में सॉल्ट-कोहली का धमाका, स्टार्क को लिए आड़े हाथ, ठोके 30 रन

 

 

दिल्ली कैपिटल्स : 169/4 (17.5 ओवर)

दिल्ली को फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर अच्छी शुरूआत नहीं दे सकते। दूसरे ओवर में जहां फाफ 2 रन बनाकर यश दयाल का शिकार हुए तो तीसरे ओवर में भुवनेश्वर ने जेक फ्रेजर की 7 रन पर विकेट निकाल दी। अभिषेक पोरेल 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर भुवी की गेंद पर ही आऊट हो गए। इससे 5 ओवर में ही दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 31 रन हो गया। कप्तान अक्षर पटेल क्रीज पर आए लेकिन 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने एक छोर संभाला। राहुल ने एक छोर संभालते हुए ताबड़तोड़ हिटिंग जारी रखी। उन्होंने  53 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए जबकि ट्रिस्टन ने 23 गेंदों पर 38 रन बनाकर टीम को 17.5 ओवर में ही जीत दिला दी। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News