RCB vs SRH : हैदराबाद से बेंगलुरु 42 रन से हारी, टॉप 1 फिनिश की उम्मीदों को लगा झटका
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 11:38 PM (IST)

खेल डैस्क : विराट कोहली और फिल सॉल्ट की बेहतरीन पारियों भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत नहीं दिला पाई। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। अभिषेक ने 17 गेंदों पर 34 तो ट्रेविस हेड ने 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर। क्लासेन जब 24 रन बनाकर आऊट हो गए तो ईशान किशन ने चार्ज संभाला और 48 गेंदों पर 7 चौके और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर स्कोर 231 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी आरसीबी को कोहली और सॉल्ट ने 80 रनों की साझेदारी दी। सॉल्ट ने एक छोर संभालकर 32 गेंदों पर 62 रन बनाए। आरसीबी का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, रोमोरियो शैफर्ड और जितेश शर्मा खास स्कोर नहीं बना पाए जिससे पुछल्ले बल्लेबाज दबाव में आकर बिखर गए और आरसीबी को 42 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही आरसीबी के लिए टॉप 1 पर फिनिश करना मुश्किल हो गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद : 231-6 (20 ओवर)
हैदराबाद ने एक बार फिर से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। अभिषेक का विकेट चौथे ओवर में गिरा। इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बना दिए। अगले ही ओवर में ट्रेविस हेड 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर आऊट हो गए। तभी ईशान किशन के साथ मिलकर हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला और 9 ओवर में स्कोर 2 विकेट पर 102 तक पहुंचा दिया। क्लासेन 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर सुयश का शिकार हो गए। इसके बाद अनिकेत शर्मा ने 9 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर टीम का स्कोर 145 तक पहुंचाया। ईशान किशन भी 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक जमाने में सफल रहे। नीतीश कुमार रेड्डी 4 तो अभिनव मनोहर 12 रन बनाकर आऊट हो गए। ईशान किशन ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ शॉट लगाए लेकिन वह शतक नहीं बना पाए। पैट कमिंस ने 13 रन नबाकर उनका साथ दिया और स्कोर 231 तक पहुंचा दिया। केएल राहुल ने 48 गेंदों पर 7 चौके और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:- RCB vs SRH : कोहली ने दे दिया आसान सा कैच, हैरान हो गई अनुष्का शर्मा, वीडियो हुई वायरल
यह भी पढ़ें:- RCB vs SRH : अभिषेक शर्मा के सिक्स से टूटा कार का शीशा, वीडियो
यह भी पढ़ें:- Matthew Ford ने बनाई वनडे में सबसे तेज फिफ्टी, एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड बराबर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 189-10 (19.5 ओवर)
आरसीबी की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए फिलिप सॉल्ट के साथ विराट कोहली ने तेजतर्रार शुरूआत की। विराट ने शुरूआत से ही हैदराबाद के गेंदबाजों को जमकर धोया। उनकी विकेट 7वें ओवर में गिरी तब तक बेंगलुरु का स्कोर 80 हो चुका था। विराट ने 25 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। हर्ष दुबे ने उन्हें फिफ्टी तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। आरसीबी का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। मयंक अग्रवाल जहां 10 रन ही बना पाए तो वहीं, रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाए। कार्यकारी कप्तान जितेश शर्मा से उम्मीद थीं लेकिन वह 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर आऊट हो गए। रोमारियो शेफर्ड बदकिस्मत रहे। वह पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। जख्मी होने के बावजूद टिम डेविड बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह 1 ही रन बना पाए। भुवनेश्वर कुमार ने 3 रन बनाए। क्रुणाल पांडया एक छोर पर खड़े रहे लेकिन तब तक लक्ष्य हासिल करना असंभव सा हो गया था। क्रुणाल 8 रन पर हिट विकेट आऊट हुए। यश दयाल और लुंगी कुछ खास नहीं कर पाए जिसके चलते आरसीबी को बड़ी हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 28 रन देकर 3 तो मलिंगा ने 2 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/ कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह।