IPL 2025 : RCB vs SRH मैच का स्थान बदला, हैदराबाद की जगह यहां होगा मुकाबला
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 07:09 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 23 मई को होने वाला मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा, 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टाटा आईपीएल मैच नंबर 65 को बेंगलुरु में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।'
आरसीबी पहले ही 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और उसे अभी भी दो मैच खेलने हैं। वे वर्तमान में 8 जीत, 3 हार और एक बेनतीजा के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर हैदराबाद स्थित फ्रैंचाइजी को कैश-रिच लीग के 18वें संस्करण से बाहर कर दिया गया है। वे वर्तमान में 4 जीत, 7 हार और एक नोरिजल्ट के साथ 8वें स्थान पर है।