IPL Auction : सच हुई भविष्यवाणी, 17.50 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन, इस टीम में हुए शामिल
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 04:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के ऊभरते हुए ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन करोड़ों में बोली हासिल कर सकते हैं। आखिर हुआ भी ऐसा। कैमरून पर नीलामी लगने लगी तो रकम करोड़ों में बदलती थी, जिसके साथ ही भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भविष्यवाणी भी सच साबित हो गई। जी हां, अश्विन ने कैमरून ग्रीन को लेकर सितंबर महीने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि फ्रेंचाइजी नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम देगी।
17.50 करोड़ में बिके
कैमरून का बेस प्राइस 2 करोड़ था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। शुरूआत में कैमरून को खरीदने के लिए आरसीबी ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन 6.75 करोड़ी की बोली लगाने के बाद वह पीछे हट गए। मुंबई उन्हें सस्ते में खरीदता हुआ देख रही थी कि तभी दिल्ली कैपिटल्स भी बीच में कूद गई। दोनों के बीच कैमरून को खरीदने में होड़ दिखी, लेकिन अंत में मुंबई ने मोटी रकम अदा करते हुए इस ऑलराउंडर को अपने साथ शामिल कर लिया।
काैन है कैमरून ग्रीन?
कैमरून का जन्म 3 जून 1999 को हुआ था। वह एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है, जो एक ऑलराउंडर के रूप में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हैं। कैमरून ने दिसंबर 2022 में वनडे के रूप में भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पहली डेब्यू सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी भी की थी जिसमें उन्होंने 30 से अधिक औसत के साथ रन बनाए थे। वहीं इसी साल नवंबर में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई में डेब्यू करने का माैका मिला था।
कैमरून का क्रिकेट करियर-
17 टेस्ट, 755 रन, 18 विकेट
13 वनडे, 290 रन, 11 विकेट
8 टी20आई, 139 रन, 5 विकेट
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

राज्यपाल के काफिले में हादसा, पलटी दमकल विभाग की गाड़ी...फायरमैन का कान कटकर हुआ अलग