इरफान खान बने पिता, साऊदी अरब की मॉडल पत्नी ने दिया दूसरे बेटे को जन्म

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 03:06 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया के ऑलराऊंडर इरफान पठान दूसरी बार बाप बन गए हैं। उनकी साऊदी अरब की मॉडल पत्नी सफा बेग ने मंगलवार को इरफान के दूसरे बेटे को जन्म दिया। इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने नवजात के आगमन की खबर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है। इरफान ने इसके साथ ही बेटे के नाम की घोषणा भी कर दी। अपनी पोस्ट में इरफान ने लिखा- 
सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं। आशीर्वाद दें। 

View this post on Instagram

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)


इरफान पठान को मिली बधाइयां-

Irfan Khan, Safa baig, cricket news in hindi, sports news, Irfan Khan becomes father again, इरफान खान, सफा बेग
बड़ा बेटा है पांच साल का
इरफान पठान के घर बड़े बेटे का जन्म 2016 में हुआ था। इरफान ने उसका नाम इमरान खान पठान रखा था। अक्सर इरफान अपने बेटे के साथ खेलने की वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। 

 

साऊदी अरब की मॉडल है सफा बेग
युसूफ पठान की पत्नी साऊदी अरब से हैं। वह शादी से पहले अरब में जानी-मानी मॉडल थीं। उन्होंने कई मशहूर कंपनियों के लिए मॉडलिंग कीं। लेकिन शादी के बाद वह लाइमलाइट में कम ही आती हैं। 

चेहरा न दिखाकर आई थी चर्चा में

Irfan Khan, Safa baig, cricket news in hindi, sports news, Irfan Khan becomes father again, इरफान खान, सफा बेग
सफा बेग ने बीते साल अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली तो इसके बाद वह फिर से चर्चा में आ गई। दरअसल, पोस्ट में सफा का चेहरा ब्लर किया गया था। सोशल मीडिया पर बैठे क्रिकेट फैंस इससे हैरान दिखे। सफा ने बाद में बयान जारी किया कि यह अभिव्यक्ति की आजादी है। उन्होंने मर्जी से ही अपना चेहरा ब्लर किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News