फोटो विवाद पर इरफान की पत्नी सफा ने तोड़ी चुप्पी, बताया किसने ब्लर किया था चेहरा

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 02:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की पत्नी सफा बेग की एक फोटो को उनके बेटे इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। इस फोटो में सफा बेग का चेहरा ब्लर था। इस पर लोगों ने इरफान को ट्रोल किया था और उनसे भी अपना चेहरा ब्लर करने के लिए कहा था जिस पर क्रिकेट ने सफाई भी दी थी। अब इस पूरे मामले पर इरफान की पत्नी ने भी चुप्पी तोड़ी है। 

सफा बेग ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा, मैंने इमरान का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और मैं ही उसे चलाती हूं ताकि बड़ा होकर वह ये यादें देख सके। उन्होंने उस तस्वीर का जिकर करते हुए कहा कि इस तस्वीर की बात करें तो मैंने अपनी मर्जी से अपने चेहरे को खुद ब्लर किया था। यह मेरा फैसला था और इरफान का इससे कोई लेना देना नहीं है। 

उन्होंने कहा, मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि परिवार की एक साधारण सी फोटो से विवाद खड़ा हो जाएगा। मैं बहुत निजी हूं और मुझे कभी भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना पसंद नहीं है। पति का बचाव में सफा ने एक घटना को याद करते हुए कहा, जब वे अपने जन्‍म स्‍थान सऊदी अरब से भारत आई थीं तो इरफान ने पासपोर्ट ऑफिस में अपने सरनेम का उपयोग नहीं करने के लिए उनका समर्थन किया था। उस समय इरफान ने कहा था कि साइबर बुलिंग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News