IND vs ENG : द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे जायसवाल, पहली इनिंग में बनाने होंगे इतने रन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में पारी के लिहाज से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बनने के करीब हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है। द्रविड़ और सहवाग ने 40-40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे जायसवाल के पास 39 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने का वास्तविक मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी उनकी 39वीं पारी होगी। अगर वह पहली पारी में 97 रन बना लेते हैं तो वह इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं और द्रविड़ तथा सहवाग से आगे निकल जाएंगे।
सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर
राहुल द्रविड़ - न्यूजीलैंड, हैमिल्टन में - सन् 1999 - 40 इनिंग्स
वीरेंद्र सहवाग - ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई - सन् 2001 - 40 इनिंग्स
विजय हजारे - वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन - सन् 1953 - 43 इनिंग्स
गौतम गंभीर - न्यूजीलैंड, नेपियर - साल 2009 - 43 इनिंग्स
सुनील गावस्कर - वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन - सन् 1976 - 44 इनिंग्स
जायसवाल के लिए सीरीज़ का पहला मैच मिला-जुला रहा। हेडिंग्ले में अपनी पहली पारी में वे अपनी टीम के लिए शतक लगाने में कामयाब रहे थे। हालांकि भारत की दूसरी पारी में वे चार रन पर आउट हो गए थे जब ब्रायडन कार्से की एक शॉर्ट लेंथ की गेंद उनके बाहरी किनारे से निकलकर कीपर के पास चली गई।
प्लेइंग 11
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा