ईशांत शर्मा ने बताया धोनी और विराट के बीच कप्तानी का फर्क, जहीर को माना गुरु

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फर्क को अपने फैंस के साथ साझा किया। छह कप्तानों के अंडर खेल चुके  ईशांत ने धोनी और विराट कोहली के बीच तुलना पर भी बात की।

धोनी ने कभी भी रिप्लेसमेंट नहीं देखा

Ishant Sharma, difference of captaincy between Dhoni and Virat, MS Dhoni, Team india, Indian Fast bowler Ishant sharma, cricket news in hindi, sports news

ईशांत ने कहा- पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हमेशा उनका साथ दिया और कभी भी रिप्लेसमेंट नहीं देखा। मेरे पहले 50-60 टेस्ट के बाद भी, उन्होंने कभी भी रिप्लेसमेंट की तलाश नहीं की। मैंने धोनी के अंडर अपनी शुरुआत की, जो एक स्टार-स्टड टीम का हिस्सा थे। मुझे धोनी से 2012-13 के आसपास ही बात करने में आसानी हुई। इससे पहले मैं उनसे मैदान पर ही बात करता था लेकिन मैदान से ज्यादा नहीं। जब मैं धोनी के तहत खेला, तो हमने विदेशों की तुलना में भारत में बहुत खेला। जहां आप अधिक गेंदबाजी करते हैं और अधिक विकेट ले सकते हैं।

विराट के साथ एक कमरे में रहता था

Ishant Sharma, difference of captaincy between Dhoni and Virat, MS Dhoni, Team india, Indian Fast bowler Ishant sharma, cricket news in hindi, sports news

ईशांत बोले- विराट और मैं बचपन से एक साथ खेल रहे हैं। हम अपने शुरुआती वर्षों में एक कमरे में रहे और साथ भोजन किया। इसलिए मैं उससे बात करने में सहज हूं। धोनी के साथ, जो 2012 के बाद हुआ और उसके बाद बहुत कुछ बदल गया। कोहली के साथ हमने विदेशी दौरे ज्यादा किए।  असल में धोनी और विराट के बीच वास्तव में कोई बड़ा अंतर नहीं है। उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने मुझे कभी भी टीम में अपनी जगह को लेकर असुरक्षित महसूस नहीं कराया। एक टीम के खेल में यह एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है।

जेसन गिलेस्पी ने संवारी गेंदबाजी

Ishant Sharma, difference of captaincy between Dhoni and Virat, MS Dhoni, Team india, Indian Fast bowler Ishant sharma, cricket news in hindi, sports news

इशांत ने 2018 में ससेक्स के साथ काउंटी खेलने के बाद बॉलिंग में आए बदलावों पर भी बात की। उन्होंने कहा- उन्होंने जेसन गिलेस्पी से बहुत कुछ सीखा। इशांत 12-13 साल से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने जहीर खान, आरपी सिंह, इरफान पठान, श्रीसंत और प्रवीण कुमार के साथ खेला है। और अब शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव के साथ खेलते हैं, नई जोड़ी पर उन्होंने कहा- मौजूदा गेंदबाजों के साथ मेरा संचार बेहतर है। मैदान पर संवाद करना मायने नहीं रखता क्योंकि यह आपके काम का हिस्सा है। 

जहीर खान ने मुझे बनाया

Ishant Sharma, difference of captaincy between Dhoni and Virat, MS Dhoni, Team india, Indian Fast bowler Ishant sharma, cricket news in hindi, sports news

ईशांत बोले- जब मैं टीम में आया तो मेरे आसपास बहुत सारे सितारे थे, मैं उनसे बात करने से डरता था। ऐसा नहीं है कि जहीर खान ने कभी भी मेरे साथ बातें साझा करने से इनकार कर दिया हो। वास्तव में मैं आज जो कुछ भी हूं, वह जहीर की वजह से हूं और उन्होंने मुझे नई गेंद से रिवर्स स्विंग और गेंदबाजी करनी सिखाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News