ISL:चेन्नईयिन एफसी ने बेंगलुरू एफसी से 1-1 से ड्रा खेला
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 11:10 AM (IST)

चेन्नई: चेन्नईयिन एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में बेंगलुरू एफसी से 1-1 से ड्रा खेला। रॉय कृष्णा ने पांच मिनट के भीतर गोल कर बेंगलुरू को बढ़त दिलाई, लेकिन प्रशांत करूथाडाथकुनी ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर कर दिया।
अब बेंगलुरू की टीम 22 अक्टूबर को गत चैम्पियन हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी जबकि चेन्नईयिन का सामना 21 अक्टूबर को एफसी गोवा से होगा।
टूर्नामेंट की टॉप 5 टीमें
टीम अंक मैच
1.हैदराबाद एफसी- 4 (2 मैच: 1 जीत, 1 ड्रा)
2.चेन्नईयन एफसी- 4 (2 मैच: 1 जीत, 1 ड्रा)
3.बेंगलुरु एफसी- 4 (2 मैच: 1 जीत, 1 ड्रा)
4.केरल ब्लास्टर्स एफसी- 3 (1 मैच: 1 जीत)
5.ओडिशा एफसी- 3 (1 मैच: 1 जीत)