चेन्नई की पिच देख परेशान हुए ऑर्चर, बोले- यहां यॉर्कर फेंकना है मुश्किल

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 10:36 PM (IST)

जालन्धर : राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज चेन्नई की पिच पर परेशान होते नजर आए। दरअसल चेन्नई ने जब पहले बल्लेबाजी शुरू की तो विकेट काफी स्लो था। इसी कारण राजस्थान ने चेन्नई के 27 रन पर ही तीन विकेट निकाल लिए थे। लेकिन इसके बाद पिच बिल्कुल बदल गई। चेन्नई के धोनी और रैना ने पार्टनरशिप कर अपनी टीम को खतरे से बाहर निकाल लिया। वहीं, पिच पर गेंदबाजी करने में आ रही मुश्किल को देखते हुए जोफ्रा आर्चर ने पहली पारी के बाद कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो ये सबसे खराब परिस्थितियां हैं जहां मैंने गेंदबाजी की है।

ऑर्चर ने कहा कि इस मैदान पर ओस की मात्रा के कारण स्थिति और भी कठिन और चुनौतीपूर्ण हो जाती है। पहली पारी के 8-9 ओवर तक गेंद गीली हो चुकी है। बॉल का तो सीम पहले से पतला था। ऐसे में पतली सीम के साथ बॉल पर पकड़ बनाए रखना मुश्किल हो गया। हमने कल भी यहां खेला था। तब बहुत अधिक ओस थी जो आज भी है। ऑर्चर ने कहा कि इस दौरान पर यॉर्कर गेंदबाजी करना बहुत कठिन है। मैंने बांग्लादेश में एक बार ऐसी स्थितियों का अनुभव किया है। लेकिन नहीं, मैं ऐसी स्थितियों के लिए अभी तक ट्रेनिंग नहीं ले पाया हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News