शाहीन अफरीदी का हमारी टीम में होना शानदार: डेजर्ट वाइपर के कप्तान कॉलिन मुनरो
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 01:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_2image_13_47_003766790shaheen-shah-afridi.jpg)
दुबई : डेजर्ट वाइपर के कप्तान कॉलिन मुनरो को इस बात की खुशी है कि ‘आईएलटी20' में उन्हें शाहीन शाह अफरीदी का सामना नहीं करना पड़ रहा है और पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज अपने अनुभव से उनकी टीम में गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत कर रहा है। टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान का नेतृत्व करने वाले शाहीन डेजर्ट वाइपर के लिए हमवतन मोहम्मद आमिर के साथ नयी गेंद की जिम्मेदारी साझा करते हैं।
मुनरो ने कहा, ‘अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में होना हमेशा अच्छा होता है। वे अपना अनुभव हमारे साथ साझा करते हैं।' मुनरो ने मैदान पर और मैदान के बाहर अफरीदी के प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, ‘गेंदबाजी समूह में वह बहुत अच्छा है। उसने और मोहम्मद आमिर ने हमारे लिए नयी गेंद के साथ वास्तव में अच्छा काम किया है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज है और ऐसे में उसका सामना करने के बजाय उसे हमारी टीम में रखना अच्छा है।'
मुनरो और शाहीन के अलावा डेजर्ट वाइपर की टीम में श्रीलंका के नवनियुक्त कप्तान वानिंदु हसरंगा, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और सैम बिलिंग्स भी हैं। डेजर्ट वाइपर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला दुबई कैपिटल्स से होगा।