पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, ब्रेसवेल को बनाया कप्तान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:45 PM (IST)

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरु होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए माइकल ब्रेसवेल को टीम का कप्तान बनाया है। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा कि अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड की तैयारियों के मद्देनजर यह श्रृंखला महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ब्रेसवेल नियमित सफेद गेंद कप्तान मिच सेंटनर की जगह लेंगे। ब्रेसवेल के लिए घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड की अगुआई करने का यह पहला मौका है, इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर सफेद गेंद टीम की कप्तानी की थी। टीम में ईश सोढ़ी की वापसी हुई है। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और विल ओ‘रुरके पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जबकि मैट हेनरी फिटनेस आकलन के बाद अंतिम दो मैचों में खेलेंगे। 

टीम का कप्तान बनाए जाने पर ब्रेसवेल ने कहा, ‘अपने देश की कप्तानी करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने पिछले वर्ष पाकिस्तान में टीम की कप्तानी का लुफ्त उठाया था और इस सीरीज के लिए उनमें से कई खिलाड़यिों की टीम में वापसी बहुत बढि़या है। मिच सेंटनर ने बेहतरीन काम किया है और मेरा ध्यान उनके अच्छे काम को आगे बढ़ाने पर रहेगा, साथ ही टीम के प्रदर्शन के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करना होगा।' 

पाकिस्तान के साथ टी20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम : 

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, माकर् चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (मैच 4-5), मिच हे, मैट हेनरी (मैच 4-5), काइल जैमीसन (मैच 1-3), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ‘रुरके (मैच 1-3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी। 

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल 

पहला मैच - 16 मार्च रविवार, क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल 
दूसरा मैच - 18 मार्च मंगलवार, डुनेडिन यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो ओवल 
तीसरा मैच - 21 मार्च शुक्रवार, ऑकलैंड ईडन पार्क 
चौथा मैच - 23 मार्च रविवार, टॉरंगा बे ओवल, 
पांचवां मैच - 25 मार्च बुधवार, वेलिंग्टन का स्काई स्टेडियम 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News