IND vs ENG : 'चौथी पारी में खेलना थोड़ा कठिन था', जीत के बाद बोले यशस्वी जायसवाल

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 03:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को इंग्लैंड को 106 रन से हराकर श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर की। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने इस पारी में तीन-तीन विकेट लिए। मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा कि चौथी पारी में खेलना थोड़ा कठिन था। 

जायसवाल ने मैच के बाद कहा, 'अद्भुत एहसास, वास्तव में खेल का आनंद लिया। अपने देश के लिए मैच जीतने के सबसे अच्छे क्षणों में से एक। हम सिर्फ अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, अपनी फील्डिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे और मुझे लगता है कि यह अच्छा रहा। (पिच पर) थोड़ी दरार थी और कुछ सीम (तेज गेंदबाजी) मूवमेंट थी, इसलिए चौथी पारी में खेलना थोड़ा कठिन था।' 

सफेद गेंद और लाल गेंद में अंतर साझा करते हुए जायसवाल ने कहा, 'यह बहुत अलग है, इन खेलों में मैं अंत तक खेलने की कोशिश करता हूं और सफेद खेल में मैं पहली गेंद से ही हिटिंग के लिए जाता हूं और स्कोर करने का इरादा रखता हूं। बुमराह पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जिस तरह से बुमराह ने गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था, गेंद स्लिप कॉर्डन पर भी बहुत तेजी से आ रही थी।' 

पहली पारी में दोहरा शतक (209 रन, 19 चौके और 7 छक्के) लगाने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में मात्र 17 रन ही बनाए। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा इरादा वही था, मैं नई गेंद खेलना चाहता था और अपनी पारी बनाना चाहता था।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News