यह भगवान की योजना थी- शानदार कैच पर पहली बार बोले सूर्यकुमार यादव
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 10:52 PM (IST)
नई दिल्ली : सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 फाइनल (T20 world cup 2024 Final) में मैच का रुख तय करने वाले शानदार कैच को भगवान की योजना करार दिया। सूर्यकुमार ने जागरूकता और एकाग्रता का शानदार नमूना पेश करते हुए लांग आफ सीमा पर डेविड मिलर का अद्भुत रिले कैच लपककर टीम जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी।
सूर्यकुमार ने कहा कि इस खिताबी जीत में अपनी भूमिका को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शनिवार को बारबाडोस में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया था। सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि क्या वह कैच मैच के सबसे अहम क्षणों में से एक था तो उन्होंने कहा कि मैं उस क्षण में देश के लिए कुछ विशेष करने के लिए आभारी हूं। यह भगवान की योजना थी।
वीडियो के लिए LINK
सूर्यकुमार की इस कैच ने कई लोगों को 1983 एकदिवसीय विश्व कप में मदन लाल की गेंद पर कपिल देव के उस कैच की याद दिला दी जिस पर महान विवियन रिचर्ड आउट हुए थे। अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी और खतरनाक डेविड मिलर ने हार्दिक पंड्या की फुल टॉस पर लांग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार ने बाउंड्री के करीब गेंद को पकड़ा, और बाउंड्री रस्सी के बाहर जाते हुए इसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर शानदार कैच लपक लिया।
दिलीप ने कैच के बारे में बात करते हुए कहा कि जब ऐसा होता है तो उस समय फैसला और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह जानने का आत्मविश्वास होना कि वह गेंद फेंककर वापस आकर कैच लपक सकता है, यह उस समय लिया जाने वाला फैसला जिसमें वह अव्वल रहा। भारतीय टीम यह तूफान के कारण अभी ब्रिजटाउन में ही फंसी हुई है। इस तूफान के कारण हवाई सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई हैं।
#WATCH | On being asked about Suryakumar Yadav's catch, Indian team fielding coach TK Dilip says, "He would have already taken 50 catches like that in the practice...The awareness of the rope is very important and having the confidence that he can throw it and catch it. It was a… pic.twitter.com/bNpKMEvKt3
— ANI (@ANI) June 30, 2024
ऐसा रहा था विश्व कप 2024 मुकाबला
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के 76, अक्षर पटेल के 47 तो शिवम दुबे के 27 रन की बदौलत 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की जीत में बुमराह और अर्शदीप का फेंका गया 18वां और 19वां बड़ा कारक रहा। दोनों ने इन महत्वपूर्ण ओवरों में केवल 6 रन ही दिए थे। आखिरी ओवर में हार्दिक ने दो विकेट लेकर टीम इंडिया को चौथी आईसीसी ट्रॉफी दिला दी।