लायन-मर्फी को भारत के खिलाफ एक साथ उतराना सही फैसला नहीं था, इयान हीली ने बताई वजह

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 11:55 AM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली दो ऑफ स्पिनरों नाथन लायन और टॉड मर्फी को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में एक साथ उतारने के टीम प्रबंधन के फैसले पर हैरान हैं क्योंकि इससे टीम के पास स्पिन में विविधता नहीं रह गई। 

भारत ने पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया को 177 रन पर आउट कर दिया। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। हीली ने ‘सेन रेडियो' से कहा, ‘मुझे लगता है कि चयन सही नहीं हुआ।' उन्होंने कहा, ‘मर्फी बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन एश्टोन एगर और मिच स्वेपसन जैसे गेंदबाजों को बेंच पर रखना सही नहीं था।' 

उन्होंने कहा, ‘हमें गेंदबाजी में और विविधता और अनुभव की जरूरत थी। हमें बाएं हाथ का स्पिनर (एगर) या लेग स्पिनर चाहिए था जिसकी कमी मार्नस लाबुशेन पूरी कर देता या स्वेपसन को टीम में शामिल करना चाहिए था।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News