इटैलियन ओपन : क्वार्टरफाइनल में श्वाट्र्जमैन से हारे नडाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 12:46 PM (IST)

रोम : स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल रविवार को इतालवी ओपन से बाहर हो गए क्योंकि उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में आगे बढऩे के लिए अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन ने क्वार्टर फाइनल में नडाल को 6-2, 7-5 से हराया। नडाल ने अपने सभी पिछले नौ मुकाबलों को जीतने के बाद शवाट्र्जमैन के खिलाफ 100 प्रतिशत जीत रिकॉर्ड के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। लेकिन आज श्वाट्र्जमैन उन्होंने क्रम तोडऩे में सफल हो गए।

PunjabKesari

पहला सेट आराम से अर्जेंटीना ने जीता और उन्होंने नडाल को शुरुआती सेट में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे सेट में, चीजें थोड़ी संतुलित थीं और सेट 5-4 पर आने के बाद 5-5 की बराबरी पर आ गया। लेकिन श्वाट्र्जमैन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेट जीत लिया और साथ ही मैच भी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News