इटली की फुटबॉल लीग सिरी ए दोबारा शुरू, टोरिना ने पार्मा से ड्रॉ खेला

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 10:59 AM (IST)

 

मिलान: इटली की फुटबॉल लीग के दोबारा शुरू होने पर सिरी ए में 103 दिन में पहला गोल निकोलस निकोलोऊ ने दागा जबकि इस दौरान देश के स्वास्थकर्मियों और कोरोना वायरस महामारी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। अश्वेत खिलाड़ी निकोलोऊ गोल करने के बाद ‘अश्वेतों का जीवन भी मायने रखता है' अभियान और जॉर्ज फ्लॉयड के समर्थन में अपने घुटनों के बल झुक गए। उन्होंने 15वें मिनट में टोरिनो को पार्मा पर बढ़त दिलाई। 

पार्मा ने हालांकि जुराज कुका के 31वें मिनट में दागे गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली और अंतत: मैच 1-1 से बराबर रहा। कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने से भी पहले लीग के निलंबित होने के बाद यह पहला सिरी ए मैच था। टोरिनो के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में अपनी जर्सी पर विशेष संदेश लिखा था ‘सभी हीरो को धन्यवाद।' मैच की शुरुआत से पहले महामारी के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News