''मेरी रफ्तार कम नहीं हुई'', रिटायर होने से जेम्स एंडरसन ने किया साफ मना

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 12:06 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके एंडरसन रविवार को 41 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने इस एशेज सीरीज में पांच ही विकेट लिए हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की। 

उन्होंने बीबीसी से कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है। मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं।'' उन्होंने कहा ,‘‘जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला। अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं। आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी श्रृंखलाओं में नहीं आए लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है। वैसे मेरे पास टीम के लिए कुछ करने का एक और मौका है। मैने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा।'' 

एशेज श्रृंखला के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज के तीस पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है। लेकिन पिछले तीन चार साल में मैने अच्छी गेंदबाजी की है । मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News