पेनल्टी का अभ्यास नहीं करती जापान- निशिनो

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 06:04 PM (IST)

टोक्योः जापान की टीम ने मौजूदा विश्व कप में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन कोच अकिरा निशिनो ने स्वीकार किया कि टीम एक चीज का अभ्यास नहीं करती और वह है पेनल्टी। निशिनो का बयान उस समय आया है जब रूस और क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर रविवार को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

PunjabKesari

सेनकेई शिमबुन दैनिक के अनुसार निशिनो ने रविवार को रूस में कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमने कभी पेनल्टी किक का अभ्यास नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि पेनल्टी शूटआउट का अभ्यास करना असल में उपयोगी होता है।’’

PunjabKesari

निशिनो का मानना है कि वास्तविक पेनल्टी स्थिति में खिलाडिय़ों पर होने वाले दबाव को तैयार करना असंभव होता है। उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्तिगत खिलाड़ी इसके लिए तैयार रहना चाहते हैं वह स्वयं अभ्यास कर सकते हैं लेकिन एक टीम के रूप में नहीं।’’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News