Japan Open: जापान की पुरुष-महिला एकल टीम ने खिताब जीतकर अपने नाम किया

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 03:41 PM (IST)

टोक्यो: जापान ने अपने घरेलू टूर्नामेंट जापान ओपन बैडमिंटन में पुरुष और महिला एकल खिताब जीतकर दोहरी उपलब्धि हासिल की है। रविवार को खेले गए फाइनल में महिला वर्ग में चौथी सीड अकाने यामागुची ने तीसरी सीड नोजोमी ओकुहारा को 46 मिनट में 21-13 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विह्वा रैंकिंग में दूसरे नंबर की यामागुची का तीसरे नंबर की ओकुहारा के खिलाफ अब 8-11 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। 

PunjabKesari
पुरुष वर्ग में टॉप सीड जापान के केंतो मोमोता ने छठी सीड इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 45 मिनट में 21-16 21-13 से हराकर खिताब जीता। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मोमोता का सातवीं रैंकिंग के क्रिस्टी के खिलाफ 3-1 का करियर रिकॉर्ड  हो गया है। युगल मुकाबलों में कोरिया ने महिला युगल, चीन ने मिश्रित युगल और इंडोनेशिया ने पुरुष युगल का खिताब जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News