जसप्रीत बुमराह की बतौर कप्तान Team India में वापसी, आयरलैंड सीरीज लीड करेंगे, इन बड़े सितारों को मिली रैस्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 08:37 PM (IST)

खेल डैस्क : करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बतौर कप्तान वापसी करेंगे। बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर चुना गया है। सीरीज के लिए चुने गए प्लेयरों में युवाओं की भरमार है। इसमें ऋतुराज गायकवाड़, जायसवाल, तिलक वर्मा का भी नाम है।
NEWS 🚨- @Jaspritbumrah93 to lead #TeamIndia for Ireland T20Is.
— BCCI (@BCCI) July 31, 2023
Team - Jasprit Bumrah (Capt), Ruturaj Gaikwad (vc), Yashasvi Jaiswal, Tilak Varma, Rinku Singh, Sanju Samson (wk), Jitesh Sharma (wk), Shivam Dube, W Sundar, Shahbaz Ahmed, Ravi Bishnoi, Prasidh Krishna, Arshdeep…
यह है टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
टीम की विशेषताएं
जितेश शर्मा को मौका दिया गया है जिन्होंने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया था।
देवधर ट्रॉफी में शानदार पारी खेलने वाले शिवम दुबे को भी ईनाम दिया गया है।
विंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे में डैब्यू करने वाले मुकेश कुमार को भी मौका मिला।
यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के पास भी बढ़ा मौका होगा।
गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें :- WI vs IND 3rd ODI : विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर आई सामने
यह सीनियर प्लेयर बाहर
आयरलैंड दौरे के लिए सीनियर प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। टीम में शुभमन गिल का नाम भी नहीं है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। पांड्या को आराम देना विवादित हो सकता है क्योंकि माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए बतौर टीम कप्तान उतार सकती है। ऐसे में तीन टी 20 मैच से उन्हें दूर करना अच्छी बात नहीं है।
यह भी पढ़ें :- Instagram से प्रति पोस्ट 20 करोड़ कमा रहे Cristiano Ronaldo, मशहूर मॉडल को छोड़ा पीछे, देखें टॉप 10 लिस्ट
आयरलैंड के तीन टी-20 मैच
18 अगस्त : मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड
20 अगस्त : मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड
23 अगस्त : मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड