जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग करियर का सबसे खराब प्रदर्शन, जानें कैसे

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 10:35 PM (IST)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चेन्नई के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अपनी लय से बुरी तरह भटक गए। चेन्नई के बल्लेबाज अंबाति रायडू ने यहां बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट की भी अच्छे से पिटाई की। इस दौरान बुमराह के नाम पर करियर का सबसे खराब रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। बुमराह ने पहली बार अपने चार ओवरों में 56 रन दिए। इससे पहले वह 2015 में दिल्ली के खिलाफ 55 रन लुटा चुके हैं। 

बुमराह की सभी टीमों के खिलाफ इकोनमी
7.37 बनाम चेन्नई 
7.37 बनाम दिल्ली 
9.44 बनाम गुजरात 
7.94 बनाम कोलकाता 
6.31 बनाम पंजाब 
6.82 बनाम राजस्थान 
7.65 बनाम राइजिंग पुणे 
7.48 बनाम बेंगलुरु 
6.90 बनाम हैदराबाद
आंकड़ा से अंदाजा लगा सकते हैं कि बुमराह का चेन्नई के बल्लेबाजों के आगे प्रदर्शन कैसा है। वैसे बुमराह कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ भी खराब गेंदबाजी करते हैं।

टॉप 3 गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन देना
146 मुंबई बनाम चेन्नई, 2021 (बोल्ट, कुलकर्णी, बुमराह)
144 बेंगलुरु बनाम मुंबई, 2025 (अब्दुला, एरोन फिंच, नीचम)
146 पंजाब बनाम हैदराबाद, 2021 (अर्शदीप, मुजीब, शमी)

मुंबई के टॉप-3 गेंदबाजों का मैच में प्रदर्शन

Jasprit Bumrah, Worst performance, IPL 2021, IPL news in hindi, sports news, Mumbai vs Chennai 27th Match, Mumbai vs Chennai, MI vs CSK,  मुंबई इंडियंस, जसप्रीत बुमराह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News