यूजीन डायमंड लीग के नीरज चोपड़ा को मिला छठा स्थान

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 06:29 PM (IST)

यूजीन (अमेरिका) : डायमंड लीग सीरीज के तीसरे चरण में शीर्ष भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा 80.81 मीटर के प्रयास से छठे स्थान पर रहे हैं। 20 वर्षीय भारतीय एथलीट ने पिछले महीने दोहा में डायमंड लीग के पहले चरण में 87.43 मीटर के थ्रो से अपना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था जिससे वह चौथे स्थान पर रहे थे। लेकिन मौजूदा एशियाई और राष्ट्रमंडल चैम्पियन प्रेफोनटेंन क्लासिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका और उन्होंने तीन फाउल थ्रो किए।

नीरज ने 76.95 मीटर के प्रयास से शुरूआत की और फिर दूसरे में 80.81 मीटर का थ्रो किया जो उनका दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। तीसरे प्रयास में उन्होंने 80.26 मीटर का थ्रो फेंका और इसके बाद तीनों प्रयास फाउल रहे। शीर्ष तीन स्थान उम्मीद के अनुरूप जर्मनी के एथलीट के नाम रहे। मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन थामस रोहलर ने 89.88 मीटर से पहला, मौजूदा विश्व चैम्पियन जोहानेस वेटर ने 89.34 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से रजत पदक जबकि आंद्रियास होफमैन ने 86.45 मीटर से तीसरा स्थान हासिल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News