जेहान दारुवाला मैकलारेन के साथ दूसरी बार F1 कार में करेंगे अभ्यास

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 08:37 PM (IST)

मुंबई : भारत के जेहान दारुवाला अगले सप्ताह पुर्तगाल में पोर्टिमाओ ट्रैक पर पूर्व चैंपियन मैकलारेन के साथ दो दिन के अपने दूसरे फार्मूला वन अभ्यास में भाग लेंगे। यह अभ्यास सत्र 18 और 19 जुलाई को होंगे जिसमें 23 साल के जेहान एक बार फिर 2021 की रेस विजेता कार ‘एमसीएल 35 एम’ को ड्राइव करेंगे। जेहान ने पिछले महीने ब्रिटेन की इस टीम के साथ अपने पहले फॉर्मूला वन अभ्यास के दौरान सिल्वरस्टोन ट्रैक पर 130 लैप पूरे किये थे और इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस से प्रभावित किया था।

जेहान मौजूदा समय में ‘फीडर सीरीज फार्मूला टू’ में हिस्सा लेते हैं और वह रेड बुल जूनियर टीम का हिस्सा हैं। जेहान का समर्थन करने वाली मुंबई फालकॉन ने यहां जारी विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा- मैं सिल्वरस्टोन में अभ्यास के बाद काफी आत्मविश्वास के साथ यहां आया हूं।  मेरा सपना हमेशा फार्मूला वन में  रेस करने का रहा है। मैं यह मौका देने और मुझे आगे बढ़ने में समर्थन देने के लिए  रेड बुल और मैकलारेन दोनों का शुक्रगुजार हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News