कप्तान मोर्गेन के साथ रूट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कुक-बैल को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:05 PM (IST)

जालन्धर:  टी-20 सीरीज हारने के बाद इंगलैंड के बल्लेबाजाों ने वनडे सीरीज में शानदार खेल दिया। पहला मैच हारने के बाद इंगलैंड के प्लेयर्स ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर अपनी मजबूती का अहसास दर्ज करा दिया। इंगलैंड के लिए जो रूट एक बार फिर से तारनतार बने। रूट ने दूसरे वनडे में शतक लगाकर इंगलैंड को जताया तो तीसरे मैच में भी बढिय़ा बल्लेबाजी कर इंगलैंड को मजबूती प्रदान की।
PunjabKesari
इस दौरान रूट ने इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन के साथ पार्टनरशिप का एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल जो रूट और मोर्गेन ने साथ खेलते हुए एलिस्टेर कुक और इयान बैल के 2118 रन की पार्टरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 
PunjabKesari
कुक-बैल ने इससे पहले एलेक्स हेल्स और जो रूट के 1847 का रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें कि इंगलैंड की ओर से निक नाइट और थ्रेसकोटिक ने 1725 रन की पार्टनरशिप की थी। जबकि कोलिंगवुड और फिलन्टॉफ भी 1615 रन बतौर पार्टनरशिप बना चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News