जॉन सीना ने शेयर किया इस महान भारतीय बल्लेबाज की फोटो, नाम जानकर हों जाएंगे खुश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 09:16 PM (IST)

नई दि्ल्लीः दुनिया के किसी भी कोने से क्रिकेटरों के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। हाल ही में WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की फोटो शेयर की। यह क्रिकेटर कोई आैर नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ हैं। 

A post shared by John Cena (@johncena) on

सीना ने राहुल के जिस पोस्टर को शेयर किया है उसपर लिखा है, 'आप बदले के लिए नहीं खेलते। आप इज्जत और सम्मान के लिए खेलते हैं।' उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। यहां तक की बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ने इसे लाइक करते हुए कमेंट किया है। धवन ने लिखा है, 'राहुल सही मायनों में हीरो हैं।'

सीना अपनी फिल्म "Ferdinand " की प्रमोशन के लिए आॅस्ट्रेलिया गए थे। यहां उन्होंने क्रिकेटर शेन वाॅटसन से खास मुलाकात की थी आैर क्रिकेट मैदान में कदम रखते हुए खेल के गुर सीखे थे। हालांकि सीना पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे, लेकिन उनका क्रिकेट के प्रति प्यार देख उनके फैंस काफी खुश हुए थे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News