जो रूट के नाम इंगलैंड की ओर से विश्व कप में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:41 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के बल्लेबाज जो रूट ने वैस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रूट अब इंगलैंड की ओर से विश्व कप में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने के मामले में केविन पीटरसन का रिकॉर्ड तोड़ गए हैं। इससे पहले पीटरसन ने विश्व कप में इंगलैंड की ओर से 2 सेंचुरी लगाई थीं। अब रूट के नाम तीन सेंचुरी हो गई हैं। देखें रिकॉर्ड-
टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ विश्व कप में शतक 
4 - रिकी पोंटिंग / कुमार संगकारा
3  जो रूट
3 -एबी डिविलियर्स / सचिन / मार्क वॉ
3 - विवियन रिचर्डसन / दिलशान / अनवर / रमीज रजा / जयसूर्या / हेडन

कम पारियों में 16वां ODI शतक 
94 - हाशिम अमला
110 - विराट कोहली
126 - शिखर धवन
128 - जो रूट

इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक:
38 - एलिस्टर कुक
32 - केविन पीटरसन
32 - जो रूट
28 - ग्राहम गूच

रूट की आखिरी तीन विकेट 
ट्रैविस हेड (कैच एंड बोल्ड रूट)
शिमरोन हेटमेयर (कैच एंड बोल्ड रूट) *
जेसन होल्डर (कैच एंड बोल्ड रूट)

बता दें कि जो रूट (100 * और 2/27) अब केवल ऐसे दूसरे इंगलैंड के प्लेयर है जिन्होंने एक ही मैच में शतक बनाने के अलावा दो विकेट भी झटके। उनसे पहले मोइन अली ने (2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 128 रन और 2/47 विकेट) यह रिकॉर्ड बनाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News